बिहार राज्य सीनियर ज़ोनल कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आगाज

मधेपुरा/ 46वीं बिहार राज्य सीनियर (पुरुष/महिला) ज़ोनल कबड्डी प्रतियोगिता का सोमवार को उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मधुवन मधेपुरा प्रांगन में देर रात्रि उद्घाटन अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिव कुमार शैव, पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, ज़िला संघ के अध्यक्ष सह राजद जिलाध्यक्ष जय कांत यादव, कबड्डी संघ उपाध्यक्ष सह माया विधा निकेतन चंद्रिका यादव, समाजसेवी डॉ भुपेंद्र नारायण मधेपुरी, डॉ बी बी प्रभाकर, शानतेनु बुन्देला यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रजव्लित कर किया।

अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी शिव कुमार शैव ने कहा कि खेल से शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है खेल में अनुशासन की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है और अनुशासित होकर खेल खेलने से विजय प्राप्त होता है अतः सभी खिलाड़ियों को अनुशासित होकर बेहतर खेल प्रदर्शन करना चाहिए .पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव ने कहा कि मधेपुरा जिला खेल के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाए हुए हैं खेल से आपसी भाईचारे का संदेश समाज में पैदा होता है .कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष व राजद जिला अध्यक्ष जय कांत यादव ने कहा कि मधेपुरा जिला कबड्डी संघ आयोजन के लिए करके पूरी तरह मजबूत और तन्मयता के साथ करते हैं

शानतेनु बुन्देला यादव ने आए हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन करते हुए जोनल प्रभारी सह जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में जो विजेता होंगे वह सुपर लीग के लिए चयनित होंगे .

प्रतियोगिता में मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया के बालक बालिका टीम ने भाग लिया. संघ के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि सभी मैच लीग खेला गया .उद्घाटन मैच में पुरुष वर्ग में प्रथम मैच मधेपुरा 50 अंक, कटिहार 37 अंक प्राप्त किया ,दुसरा मैच सहरसा 44 अंक, पूर्णिया 24 अंक प्राप्त किया. तीसरे मैच में सहरसा 27 अंक ,सुपौल 27 अंक प्राप्त किया, चौथे मैच में मधेपुरा 36 अंक, किशनगंज 08 अंक प्राप्त किया वहीँ छठे मैच में कटिहार 34 अंक ,किशनगंज 29 अंक प्राप्त किया. महिला वर्ग  में पूर्णिया 29 अंक, सहरसा 21 अंक प्राप्त किया. खबर लिखने तक खेल जारी ही रहा.

इस दौरान समाजसेवी प्रिंस गौतम,माया अध्यक्ष राहुल यादव ,गुलशन कुमार आदि मौजूद रहे और खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते रहे.