राजद नेता ह-त्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया ,हथियार सहित गिरफ्तार हुए चार अपराधी

मधेपुरा/ शुक्रवार को जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत लौआलगान में पूर्व सरपंच सह राजद नेता मुन्ना यादव उर्फ़ विभाष चन्द्र यादव के ह्त्या की गुत्थी पुलिस ने 48 घंटे में सुलझा लिया है.पुलिस ने इस मामले में दो नामजद सहित अन्य दो अपराधी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है.पुलिस ने छापेमारी के दौरान कोसी दियारा के कुख्यात संतलाल को भी गिरफ्तार कर लिया है.

 

इसे भी पढ़िए : घटिया सड़क निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन 

इस सम्बन्ध में रविवार को मधेपुरा थाना में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि उनके द्वारा उदाकिशुनगंज अंचल निरीक्षक प्रेम कुमार यादव के अगुआई में एक टीम का गठन किया गया था.टीम द्वारा लगातार छापेमारी जारी था जिसमे बीती रात पुलिस को अपराधियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है.बताया कि पुलिस को अपराधियों के मोबाइल डिटेल मिलने के बाद यह जानकारी प्राप्त हुआ कि कोपरिया दियरा में अपराधी अपने बासा पर है जहाँ से पुलिस ने दबिश देकर चार अपराधकर्मियों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़िए : नवागत कुलपति ने सभी पदाधिकारियों से किया वार्ता 

एसपी श्री कुमार ने बताया कि इस घटना के मुख्य शूटर मुन्ना कुमार  सहित एक अन्य नामजद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बाकी के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है.बताया संतलाल सिंह पर विभिन्न जिलों में दर्जनों मामले दर्ज है.मधेपुरा के सम्बन्ध में बताया कि 21 मामले उन पर दर्ज है इसके बाद खगड़िया,कटिहार ,भागलपुर आदि जिले में भी इनके उपर दर्जनों मामले दर्ज है.बताया पुलिस को पूर्व से ही इसकी तलाश थी लेकिन सफलता नही मिल पा रही थी जिसमे बीती रात पुलिस को एक बड़े कुख्यात को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गयी.पुलिस ने अपराधियों के साथ से एक देशी पिस्तौल सहित आठ जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है.

जब पहुंची पुलिस तो टान दिया पिस्तौल : अंचल निरीक्षक प्रेम कुमार यादव ने बताया कि जब पुलिस छापेमारी करते करते उनतक पहुंची तो जब उन्हें लगा कि पुलिस अब उसे गिरफ्तार कर लेगी तो उसने अपना बचाव में पिस्टल टान दिया लेकिन पुलिस की सतर्कता और चालाकी के सामने उसने घुटने टेक दिए और गिरफ्तार कर लिए गये.

एसपी ने बताया कि इस सफलता में पुलिस की एक टीम काम कर रही थी जिसमे उदाकिशुनगंज अंचल निरीक्षक सहित चौसा थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक, आलमनगर थानाध्यक्ष,कमांडो बिपिन कुमार ,सिपाही अमर कुमार आदि शामिल थे जिसे विभाग की ओर से सम्मानित करने हेतु पत्र लिखा जायेगा.