नेपाल सीमा से नशीली दवा के साथ एक चढ़ा पुलिस के हत्थे

लॉक डाउन के बाद भी सीमा इलाके में जारी है नशीली दवाओं का कारोबार

जोगबनी,अररिया/राजेश शर्मा/ लकडाउन के समय भी सीमा इलाको में नशीली दवाओं का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है इसकी पुष्टि जोगबनी के टिकुलिया से सटे दरैया में नशीली दवा के एक तस्कर के गिरफ्तारी सहित पिछले दिनों नेपाल सशस्त्र पुलिस के द्वारा मकई खेत से तस्करी कर ले जा रहे तस्कर के घेरा बंदी के बाद नशीली दवा छोर कर भागे तस्कर से बरामदगी से भी होती है.

पुलिस नायब उप निरीक्षक मानबहादुर राई से मिली जानकारी के अनुसार सीमा  से सटे विराटनगर महानगरपालिका के दरैया में सूचना मिली कि मोटरसाइकिल पर सब्जी के बोरे में नशीली दवा ले कर आ रहा है . सूचना पर मोटरसाइकिल जाँच के क्रम में को 36 प 5560 नम्बर के मोटरसाइकल सवार से विराटनगर वार्ड संख्या 5 निवासी 34 वर्षीय दिनबन्धु प्रसाद मोदी के पास से सब्जी के जालीदार बोरा से प्लाष्टिक में रहे चीनी व अन्य खाद्यान्न पदार्थ के भीतर 100 एमएल के डायलेक्स डीसी बोतल 15 पीस, निट्राभेट 10, स्पास्मो प्रोक्सिभोन प्लस सहित अन्य नशीली दवा बरामद करने की बात पुलिस प्र नायब उपरीक्षक मानबहादुर राई ने बताया है ।

लक डाउन के बाद नया नही है नशीली दवा की तस्करी की बरामदगी :  इससे पहले भी नेपाल सशस्त्र पुलिस बल, दरैया के द्वारा सीमावर्ती इलाकों भारी मात्रा में तस्करी कर नशीली दवा को बरामद किया था. नेपाल सस्त्र पुलिस बल बॉर्डर आउट पोस्ट बखरी के सस्त्र पुलिस नायब निरीक्षक मिन बहादुर दर्जी के कमांड में रही टीम के द्वारा जब वाच टावर से दूरबीन से निगरानी कर रही थी तो मक्के के रास्ते भारत से नेपाल आ रहे एक संदेहास्पद व्यक्ति को देखे सशस्त्र पुलिस के जवानों के द्वारा दो तरफ से घेरा डाल कर पकड़ने का प्रयास किया था लेकिन उक्त ब्यक्ति वापस भारत सीमा में प्रवेश कर गया लेकिन साथ मे रहे झोला मकई के खेत मे ही रह गया .सशस्त्र पुलिस के द्वारा जब झोले की जांच की गई तो झोला में 864 पीस स्पासमोक्स प्लस कैप्सूल बरामद हुआ था।