खेलों के माध्यम से होता है शारीरिक और मानसिक विकास-रालोसपा जिला अध्‍यक्ष जीशू सिंह

सुभाष चन्द्र झा
कोसी टाइम्स @ सहरसा
महिषी विधानसभा अन्तर्गत सत्तरकटैया प्रखंड में शनिवार को औकाही क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्‍य आयोजन किया गया । जिसका विधिवत उद्घाटन रालोसपा जिला अध्‍यक्ष शिवेन्‍द्र कुमार जीशु ने फीता काट कर किया। इस दौरान उन्‍होंने मैच से पूर्व बल्‍लेबाजी भी की और टूर्नामेंट में शामिल हो रहे टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त खिलाड़ियों के मनोबल को बढाया ।

श्री जीशु सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में खेलों का महत्‍व काफी अधिक है, क्‍योंकि इससे हमें मनोरंजन तो मिलता है। साथ ही यह हमें जीवन में अनुशासित रहने का सलीका भी सिखाता है। वैसे भी क्रिकेट को भद्रजनों को खेल कहा गया है। उन्‍होंने कहा कि खेल कूद से मनुष्‍य का शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। इसलिए ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन होना बेहद आवश्‍यक है। हम इसके लिए आयोजकों – औकाही क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष साहिल खान, उपाध्यक्ष अजय कुमार एवं कार्यकर्ता जिनके काफी मेहनत के बल पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन संभव हो सका। मोहम्मद इरफान खान,आशीष कुमार व अमित कुमार का भी हम आभार व्‍यक्‍त करते हैं।टूर्नामेंट के शुभारंभ के दौरान राज्य स्तरीय अम्पायर रजनीश, समाज सेवी सोनू कुमार सुमन, छात्र जिला अध्यक्ष शंकर कुमार, छात्र जिला सचिव राजेश यादव,अध्यक्ष,साहिल खान,उपाध्यक्ष अजय कुमार,मोहम्द इरफान खान,आशीष कुमार,अमित कुमार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।