मधेपुरा : 2 जनवरी से द्वि दिवसीय रोजगार मेला का होगा शुरआत

मधेपुरा

जिला नियोजनालय, मधेपुरा के अन्तर्गत दो दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन दिनांक-02 एवं 03 जनवरी 2020 को बी0 एन0 मंडल स्टेडियम, मधेपुरा के प्रांगण में हो रहा है। इस मेला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा किया जाएगा। यह मेला सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक आयोजित रहेगा। इस मेले में भाग लेने वाली सभी कम्पनिया निजी क्षेत्र की हैं। इस बार के मेले में स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करते हुए स्थानीय नियोजकों को लाने पर जोर दिया गया है।

जिनमें से Insurance की प्रमुख कम्पनियाँ निम्न प्रकार से हैं-

1.Star Rainbow Life.
2.Life Insurance Corporation Ltd.
3. Reliance Nippon Life

Security की प्रमुख कम्पनियाँ निम्न प्रकार से हैं-
1. G4S
2. SLV
3. SIS
4. Hopecare
Agriculture based प्रमुख कम्पनियाँ निम्न प्रकार से हैं-

1. Nava Bharat Fertilizer.
2. Shiv Shakti Pvt. Ltd.
3. Magadh Agro Ltd.

दूसरी अन्य कम्पनियाँ निम्न प्रकार से है-

1. Kalyani Solar
2. Almstom
3. VKC Group of Companies
4. Revel Information Technology.
5. Royal Infield, Madhepura
6. Bajaj Motors, Madhepura
7. Parthus Technology
8. Dassault Technology
9. Unique Hero
10. Auto Zone
इत्यादि।
इसके अतिरिक्त व्यवसायिक मार्गदर्षन एवं बिहार सरकार के अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी हेतु निम्न विभाग भी नियोजन मेला में अपने स्टाॅल लगा रहे हैं जहाँ से विभागवार संचालित योजनाओं की जानकारी आम लोगों को उपलब्ध रहेगी-
श्रम संसाधन विभाग
उद्योग विभाग
उत्पाद विभाग
आई0 सी0 डी0 एस0
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
जीविका
डी0 आर0 सी0 सी0
आर0 सेटी
इत्यादि।