मधेपुरा: न्यायालय के आदेश पर गम्हरिया पुलिस ने हत्या के आरोपियों के घर चिपकाया इश्तेहार

राजीव कुमार@गम्हरिया,मधेपुरा

गम्हरिया पुलिस ने हत्या के आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया है। जानकारी देते हुए गम्हरिया थाना अध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन ने बताया की कुछ दिन पूर्व गम्हरिया थाना क्षेत्र के बभनी पंचायत के वार्ड नंबर 6 में आम के छिलका को फेंकने के विवाद में 1 लोगों का पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया था ।हत्या के बाद पीड़ित के द्वारा गम्हरिया थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी।

गम्हरिया पुलिस ने कांड संख्या 103 /20 दर्ज करते हुए अनुसंधान करने में जुट गई थी।त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नामजद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भी भेज दिया था।परंतु अन्य आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे जिन्हें माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आज सभी नामजद अभियुक्त रेहाना खातून पति मोहम्मद इलियास, मोहम्मद इलियास पिता अहमद ,मोहम्मद इदरीश पिता अहमद,मोहम्मद असलम पिता मोहम्मद इलियास फरहत बानो पिता मोहम्मद अशफाक ,कौशल आरा पिता मोहम्मद मुस्तान ,आमना खातून पिता जाहिर ,दुलारा पिता अशफाक उर्फ सोमा ,मोहम्मद लाडला मोहम्मद जाहिद मोहम्मद अशफाक उर्फ सोमा के घर पर पुलिस बल के सहयोग से डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया है थाना अध्यक्ष ने बताया कि 15 दिनों के अंदर यदि उक्त सभी आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो इनके घर की कुर्की जब्ती कर ली जाएगी और जिसकी सूचना न्यायालय को दे दी जाएगी। इश्तेहार चिपकाने के दौरान गम्हरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक देव नारायण यादव,सहायक पुलिस अवर निरीक्षक ठाकुर सहित सशस्त्र बल के जवान एवं कई चौकीदार मौजूद थे।