मधेपुरा: चंदा खान टोला के चिमनी ईट भट्टा पर बदमाशों ने गोलीबारी कर मजदूरों के साथ की मार-पीट

ग्रामीणों द्वारा घटनास्थल से तीन खोखा बरामद कर किया पुलिस के हवाले 

कुमार साजन@चौसा, मधेपुरा

चौसा प्रखंड क्षेत्र के पैना पंचायत अंतर्गत चंदा खान टोला के समीप एक चिमनी ईट भट्टा पर बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हुए भट्टे पर तीन मजदूरों के साथ बेरहमी से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी दिया। घटना गुरुवार की रात्रि करीब 10 बजे की बताई गई है। हालांकि गोलीबारी की घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। गोलीबारी आवाज सुनकर ग्रामीण चिमनी भट्ठा के इधर टूट पड़े और जख्मी मजदूर को देखने वाले लोगों का हुजूम लग गया। ग्रामीणों द्वारा घटनास्थल से तीन खोखा बरामद कर पुलिस को हवाले कर दिया ।

घटना के बाबत जख्मी मजदूर ने चौसा थाना में दो लोगों को नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। बदमाशों द्वारा मारपीट में जख्मी मजदूर मोहम्मद सलाउद्दीन , मोहम्मद सर्विस व रमेश राय बताया गया है। मारपीट में जख्मी हुए सभी लोगों को चौसा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जिसमें बुरी तरह से जख्मी मोहम्मद सलाउद्दीन ने चौसा थाना में दिए गए आवेदन में कहा है कि गुरुवार की रात्रि करीब 10:00 बजे नकाबपोश अपराधी चिमनी भट्ठा पर आ धमके और मुझे मकई खेत ले जाकर लाठी डंडे व पिस्तौल के बट से बुरी तरह जख्मी कर दिया गया और जाते-जाते हवाई फायरिंग करते हुए पांच लाख रुपए के रंगदारी देने की बात कही गई। उन्होंने बताया कि चिमनी मालिक द्वारा कोयले की गाड़ी भट्टे पर लगाई हुई थी। जिसे भाड़े देने के लिए पास रखे हुए 51 हजार एवं एंड्राइड सेट अपराधी लूटकर चलते बने । और जब तक गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे तब तक अपराधी भाग निकले थे और ग्रामीणों की मदद से जख्मी मजदूरों को चौसा सीएचसी में भर्ती कराया गया। थाना अध्यक्ष रवीश रंजन ने बताया कि घटना के बाबत आवेदन मिला है आवेदन के आलोक में कार्रवाई कर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।