मधेपुरा: चौसा अस्पताल से शराब के नशे में जीएनएम पति गिरफ्तार,भेजा गया जेल

पत्नी ही लगाई थी पति पर मारपीट व गाली-गलौज का आरोप

कुमार साजन@ चौसा, मधेपुरा

चौसा पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान शराब के नशे में धुत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक जीएनएम पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष रवीश कुमार रंजन ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान सूचना मिली की अस्पताल परिसर में एक शराबी हो हल्ला कर रहा है सूचना मिलते ही वहां पर पुलिस बलों को भेज कर शराबी को गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ के दौरान पता चला कि शराबी भागलपुर के थाना बिहपुर जयरामपुर निवासी मुकुंद चौधरी है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार शराबी पर उनकी पत्नी ने पूर्व मे ही चौसा थाना को आवेदन देकर न्याय की मांग की थी।चौसा थाना को दिए गए आवेदन में जीएनएम ने कहा था कि पति मुकुंद चौधरी अक्सर शराब पीकर मारपीट व गाली गलौज कर बार बार प्रतारित करते है एवं अस्पताल मे ड्यूटी के दौरान सरकारी काम में बाधा डालते है। लोगों का कहना है की शराबी बीती रात्रि को भी  अस्पताल आए हुए थे इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दिया।जिसे की पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अस्पताल मे चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया जहाँ चिकित्सक के द्वारा शराब पीने की पुष्टि की गयी और ब्रेथ अनलाइजर मे 246.5 प्रतिशत एल्कोहल पाया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।