कोसी टाइम्स बिग इम्पेक्ट : सनकी कृषि अधिकारी पर FIR हुआ दर्ज,चौकीदार को मिला न्याय

पटना /अररिया के बैरगाछी जहाँ जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार एक चौकीदार को बड़े ही बुरे तरीके से बेइजत किया था पर बड़ी कार्रवाई हुई है .इस खबर को सबसे पहले कोसी टाइम्स ने जारी किया था जिसपर बड़ी कार्रवाई हुई है.अब उस सनकी कृषि अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कृषि अधिकाई मनोज कुमार पर अररिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.इससे पूर्व इसे उठक बैठक और पैर छूकर माफ़ी मांगने के लिए मजबूर करने वाले दारोगा को पूर्व में ही निलम्बित किया जा चुका है.अब कृषि अधिकारी की बारी थी जिसपर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.वहीँ इस मामले में मानवाधिकार आयोग भी संज्ञान ले ली है.

मानवाधिकार आयोग ने खुद से इस मामले पर संज्ञान लेते हुए डीएम और एसपी से अलग अलग रिपोर्ट मांगा है.9 मई तक दिए समय से पूर्व डीएम और एसपी मानवाधिकार आयोग को रिपोर्ट सोपेंगे .इससे पूर्व डीजीपी ने उस पीड़ित चौकीदार से बात कर हाल चाल जाना था और ऐसे व्यवहार के लिए दुःख भी जताया था. डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने अफ़सोस जताते हुए चौकीदार गोनू तत्मा को न्याय का भरोसा भी दिया था.