अस्पताल में डॉक्टरों को धमकाने वाला जदयू नेता गिरफ्तार

सरकारी अस्पताल आये मरीजों को ले जाता था निजी क्लिनिक

कोरोना संकट में जहाँ हर कोई लॉक डाउन का पालन करते हुए समाज में अच्छाई के लिए लगातार तत्पार है वहीँ बिहार के सत्ताधारी पार्टी के कुछ नेता इन दिनों सत्ता के नशे में खासे चूर नजर आ रहे है.अभी दो दिन पूर्व ही जदयू के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष शराब के नशे में तुल होकर नाच रहे थे जहाँ से उसकी शराब की बोतल सहित नाचते हुए विडियो वायरल हुआ जिससे जदयू का बिहार में खूब किरकिरी भी हुआ,अभी अब मधेपुरा के एक जदयू नेता गिरफ्तार हो गये है जो अक्सर सदर अस्पताल मधेपुरा के चिकित्सकों को धमकाया करते थे एवं स्वास्थ्यकर्मी सहित आये मरीजों से भी अभद्रता करते थे.अस्पताल उपाधीक्षक डीपी गुप्ता के आवेदन पर सदर पुलिस ने खुद को जदयू छात्र अध्यक्ष बताने वाले रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़िए : पप्पू ब्रिगेड लगातार लोगों की कर रहे है मदद

अस्पताल उपाधीक्षक डीपी गुप्ता ने सदर थाना में आवेदन देते हुए बताया है कि अमरदीप कुमार उर्फ़ रोहित यादव ,पिता कमलेश्वरी यादव वार्ड न तीन परयह सदर अस्पताल मधेपुरा पहुंचकर कुछ असमाजिक तत्वों के साथ मिलकर परिसर में चिकित्सकों ,स्वस्थ्कर्मियों ,गार्ड आदि को धमकी देता है एवं काफी अभद्रता से पेश आता है .प्रायः अस्पताल में आकर कई साथियों के साथ मिलकर मरीजों को भ्रमित कर निजी क्लिनिक ले जाता है जहाँ से उनको आर्थिक शोषण भी करता है.कहा रोहित कुमार के द्वारा रात्री के दस बजे से सुबह के चार बजे तक अस्पताल में तांडव मचाये रखता है जिससे परिसर के कर्मी भी खौफ में रहते है.

मामले की जानकारी जब एसपी संजय कुमार को हुई तो उन्होंने थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह को उक्त आरोपी के अविलम्ब गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया जिसके बाद थानाध्यक्ष ने तत्परता से कमांडों हेड बिपिन कुमार द्वारा उसे अस्पताल परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़िए : तीन मई तक ट्रेन परिचालन रहेगा बंद

गिरफ्तार के बाद अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मियों ने राहत का साँस लिया है.कथित छत्र नेता कई बार गार्ड से बहस और धक्का मुक्की तक कर चुका था.वहीँ नाम नही छपने के शर्त पर एक शख्स ने बताया कि खुद को सत्ता डाल के नेता होने के धौस दिखाते हुए यह युवक अस्पताल के कर्मियों को डरा कर रखता था और मरीजों को निजी नर्सिंग होम ले जाकर खूब आर्थिक शोषण करता था .