भारत – नेपाल सीमा नशीली दवाओं के तस्करों के लिए है वरदान साबित,मक्का खेत से होती है तस्करी

राजेश कुमार शर्मा/जोगबनी,अररिया/ नेपाल सशस्त्र पुलिस बल, दरैया के द्वारा सीमावर्ती इलाकों से भारी मात्रा में नशीली दवा को बरामद किया गया है. नेपाल सशस्त्र पुलिस बल बॉर्डर आउट पोस्ट बखरी सस्त्र पुलिस नायब निरीक्षक मिन बहादुर दर्जी से मिली जानकारी के अनुसार इनके कमांड में रही टीम दोपहर के समय जब वाच टावर से दूरबीन से निगरानी कर रही थी तो मक्के के खेत के रास्ते भारत से नेपाल आ रहे एक संदेहास्पद व्यक्ति को देखे सशस्त्र पुलिस के जवानों के द्वारा दो तरफ से घेरा डाल कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उक्त व्यक्ति भारत सीमा में प्रवेश कर गया लेकिन साथ मे रहे झोला मकई के खेत मे ही रह गया.

सशस्त्र पुलिस के द्वारा जब झोले की जांच की गई तो झोला में 864 पीस स्पासमोक्स प्लस कैप्सूल बरामद हुआ। भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद होने पर तुरंत एस.एस.बी को इसकी जानकारी व हुलिया बता उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर करवाई के लिये अनुरोध किया.