बक्सर : तब्लीगी जमात से जुड़े ग्यारह विदेशियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पटना

बिहार के बक्सर से तब्लीगी जमात से जुड़े ग्यारह विदेशियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.सभी एक मदरसे में छिपे हुए थे.गिरफ्तार कर जेल भेजने से पूर्व बक्सर जिला प्रशासन ने उसे चौदह दिन तक क्वारंटाइन में रखा था जहाँ उसकी जाँच भी करवाई गयी थी.जाँच रिपोर्ट में आज सबों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जिसके बाद सभी 11 तब्लीगीयों को जेल भेज दिया गया है.

बक्सर एसपी उपेन्द्र नाथ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के न्य भोजपुर इलाके में अवस्थित एक मदरसे सभी 11 जमातियों को पकड़ा गया था जिसे पुलिस ने चौदह दिन तक क्वारंटाइन  में रखा था.सभी 11 में से किसी में भी कोरोना के कोई लक्ष्ण नही पाए गये सभी बिलकुल स्वस्थ है.

एसपी ने बताया कि ग्यारह जमातियों में चार मलेशिया और सात इंडोनेशिया के है.इन सभी ने गलत तरीके से वीजा का उपयोग किया है.वीजा नियमों के अवहेलना के आरोप में सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

 

नोट : खबर में उपयोग की गयी तस्वीर सांकेतिक है

tabligi-jamaat