राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ उप विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने गम्हरिया के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने मौके पर मौजूद मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी रजनीश कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बताया गया कि उप विकास आयुक्त गम्हरिया प्रखंड के सदर पंचायत गम्हरिया औराही एकपरहा एवं कौड़िहार तरावे पंचायत में मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं का कार्य स्थल पर पहुँचकर औचक निरीक्षण किया है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद कनिय अभियंता सोहन राम सहित बीएफटी को भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए पूछे जाने पर उप विकास आयुक्त ने बताया कि गम्हरिया में मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं में मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। कार्य अच्छा तरीके से चल रहा है लेकिन मेरे द्वारा प्रोग्राम पदाधिकारी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है ।
औचक निरीक्षण के दौरान प्रोग्राम पदाधिकारी रजनीश कुमार, कनीय अभियंता सोहन राम, निरीक्षण किए जा रहे पंचायत के रोजगार सेवक सहित बीएफटी सहित संबंधित पंचायत के मुखिया कार्य स्थल पर मौजूद थे।
Comments are closed.