सुपौल: माधोपुर में अवैध खनन को लेकर जिला खनन पदाधिकारी ने की छापेमारी
छापेमारी और कार्रवाई से अवैध खनन से जुड़े धंधेबाजों के बीच खौफ का माहौल है
संजय कुमार भगत@छातापुर,सुपौल
जिला खनन पदाधिकारी सुपौल अमिताभ ने विभागीय निर्देश पर बुधवार को सुरसर नदी में चल रहे अवैध खनन स्थलों पर छापेमारी की। सहायक अवर निरिक्षक जयकृष्ण दूबे व पुलिस बल के साथ किये गये छापेमारी के दौरान माधोपुर पंचायत स्थित नदी पर बने पूल के समीप बालु लदे तीन ट्रेक्टर को जप्त किया गया। जबकि ट्रैक्टर चालक व मजदूर मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया। खनन पदाधिकारी के द्वारा जप्त बालु लदे तीनों ट्रैक्टर को पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया। जिसके बाद खनन पदाधिकारी मामले में प्राथमिकी दर्ज करने तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना पहुंच गये। खनन विभाग के द्वारा की गई छापेमारी और कार्रवाई से अवैध खनन से जुड़े धंधेबाजों के बीच खौफ का माहौल है। हालांकि ट्रैक्टर
मालिक के सहयोगी ट्रैक्टर को छुड़ाने हेतू थाना पहूंचकर पैरवी में लगे रहे। परंतु आलाकमान के निर्देश पर हुई कार्रवाई के कारण पैरवीकारों की एक नहीं चली। थाना पर मौजूद खनन पदाधिकारी ने पुछने पर बताया कि खनन एवं भूतत्व विभाग पटना के निर्देश पर छापेमारी की गई है।
विभाग को सुचना मिली थी कि सुरसर नदी में लगातार अवैध रूप से बालु और मिट्टी का ख़बन का खेल चल रहा है। शिकायत के आलोक में महद्दीपुर बाजार से पुरब प्रवाहित नदी से बालु लदे तीन ट्रैक्टर को पकड़ा गया। पुलिस को आते देख चालक व मजदूर मौके से भाग निकलने में सफल हो गये। खनन के दौरान 80 फीट लंबाई व 70 फीट चौराई तथा पांच फीट गहराई में बालु का खनन किया हुआ पाया गया। इस हिसाब से तीनों ट्रैक्टर द्वारा नदी से 28 हजार सीएफटी बालु का उत्खनन किया गया। बताया कि उन्हें मधेपुरा के अलावे सुपौल जिले का भी प्रभार है। सुचना या शिकायत मिलने पर लगातार छापामारी की जा रही है। सवाल के जबाब में उन्होंने बताया कि अवैध रूप से उत्खनन की शिकायत मिलने पर पुलिस के द्वारा भी छापेमारी कर विधि सम्मत कानुनी कार्रवाई की जा सकती है।
Comments are closed.