छातापुर प्रखंड के प्रा0 विद्यालय प्रखंड काॅलोनी के प्राधानाध्यापक महेश्वर पासवान के सेवा निवृत होने पर विद्यालय प्रांगन में विदाई समारोह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लल्लू पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका व स्थानीय लोग शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए श्री पासवान ने कहा कि 12 वर्ष की लम्बी अवधि तक वे यहां नौकरी किये हैं। इस दौरान बच्चों एवं शिक्षकों का जो स्नेह व सम्मान मिला है, वह काबिले तारीफ है। उसे जिंदगी भर भुलाया नहीं जा सकता। श्री पासवान ने कहा कि परिवर्तन संसार का नियम है, इसलिए नौकरी में एक न एक दिन सभी को रिटायार होना पड़ता है। लेकिन छातापुर की जनता व शिक्षकों का अपार स्नेह के कारण बिछुड़ने का गम सता रहा है।
इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने कहा महेश्वर बावू का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। खासकर शिक्षक समुदाय के बीच वे अभीभावक के रूप में जाने जाते थे। ऐसे में रिटायर होने पर शिक्षकों को उनकी कमी खलेगी। इस मौके पर उपस्थि लोगों ने उनका अभिवादन किया और उपहार में बुक, शाॅल, घरी, डायरी देकर सम्मानित किया।
विदाई समारोह में पीओ माध्यमिक शिक्षा, थानाध्यक्ष शलेन्द्र कुमार मिश्र, उप प्रमुख संगीता देवी, शालीग्राम पांडेय, शुशील प्रसाद कर्ण,स्थानीय मुखिया बीबी शहजादी, जवाहर पाठक, शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, पूर्व सेवानिवृत शिक्षक वेदानंद यादव, संकुल समन्वयक
ओमप्रकाश यादव, मोहनकृष्ण, महेश कुसियैत, अशोक चैधरी, उमेश कुमार उजाला,शिक्षिका गुंजन देवी, शारदा कुमारी, पुजा कुमारी, पल्लवी कुमारी, सुनील कुमार सिंह सहित स्कुली बच्चे व अभिभावक मौजूद थे।
Comments are closed.