Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

नेपाल मे भारतीय वाहन से नशीली दवा सहित एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद

- Sponsored -

राजेश शर्मा/जोगबनी,अररिया. सीमा से सटे सुनसरी जिले के  भोकराहा में  मंगलवार की संध्या   नेपाल पुलिस ने  भारतीय स्कोर्पियो वाहन  से एक  देशी कट्टा और तीन जिंदा  कारतुस तथा नशीली दवा बरामद किया है ।  जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी के डीएसपी बिनोद शर्मा से  मिली जानकारी के अनुसार   हनुमान नगर कंकालिनी नगरपालिक के कृष उर्फ कृष्ण कुमार यादव के द्वारा भारतीय  नम्बर प्लेट के स्कोर्पियो जिसका  नंबर बीआर 50 पी 1241 को   नेपाल मे ही  हथियार सहित  नशीली दवा पकड़े जाने की बात कही है ।  यह भी बताया कि उक्त कारवाई गुप्त सूचना के किया गया गया ।

विज्ञापन

विज्ञापन

मामले की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी के डीएसपी  ने कहा कि भोराकहानरसिंह  गाउँपालिका से   स्कारपियो से देशी कट्टा एक पीस तीन  पीस जिंदा कारतुस  व प्रतिबंधित नशीली दवा डायलेक्स डीसी  25 बोतल, स्पासमोप्रोक्सीभान  576 टेबलेट , नाइट्रोसन  160 टेबलेट, नेट्राभेट 75 टेबलेट व एक पीस मोबाइल बरामद किया गया है  ।बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी के ऊपर सप्तरी जिले में कई हत्याओं का भी आरोप दर्ज है ।

वही वाहन के  चालक मिथुन यादव सहित गिरफ्तार आरोपी से  पुलिस  अनुसंधान कर रही  है वही बरामद स्कोर्पियो सुपौल के किसी अशोक मेहता के नाम पर ऐप के माध्यम से  दिखाया  रहा है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.