मुंगेर : पत्रकार पर हमला मामले में एनजेए ने लिया संज्ञान
👉घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब हो गिरफ्तारी : राकेश गुप्ता 👉पुलिस को अविलंब हमलावरों को गिरफ्तार करना चाहिए-राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन
पटना/ मुंगेर के बेकापुर निवासी पत्रकार ओम प्रकाश पोद्दार पर हुए जानलेवा हमले की घटना को नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने गंभीरता से लिया है। घटना को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय, प्रदेश, प्रमंडलीय तथा जिला कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कड़ी निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र के चौथे स्थान पर हमला बताया है।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने घटना में शामिल शराब माफिया की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पुलिस कप्तान से की है। साथ ही ऐसा नहीं होने की स्थिति में एसोसिएशन की ओर से चरणबद्ध आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है। घटना की निंदा करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने घटना को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताते हुए घटना में शामिल शराब माफिया व अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार से बिहार में पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं,वह चिंता का विषय है। मामले को शासन व प्रशासन को गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करना चाहिए।
राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि घटना अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है। शराब माफिया ने जिस प्रकार से पत्रकार ओमप्रकाश पोद्दार के घर पर चढ़कर गोलीबारी की है, उससे यह प्रतीत होता है कि शराब माफिया व अपराधियों का मनोबल मुंगेर शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पुलिस को अविलंब हमलावरों को गिरफ्तार करना चाहिए। एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत विद्यार्थी ने भी घटना को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताते हुए हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी तथा बिहार में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले की घटना पर चिंता का इजहार किया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है। साथ ही सीएम से पत्रकार सुरक्षा कानून अविलंब लागू करने का भी मांग किया है। घटना की निंदा करने वालों में प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार, प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार जख्मी, पूर्व प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार,महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष पूजा मिश्रा,प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंजबिहारी शास्त्री,कोशी प्रमंडलीय अध्यक्ष शंकर सुमन,पत्रकार देवनारायण साह,सुलेन्द्र कुमार,रविकांत कुमार,नीरज कुमार मिश्र,धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा,कुमार साजन,संजय कुमार, इमदाद आलम,अंसार आलम,आरिफ आलम,अभिषेक आचार्या,प्रदीप कुमार सहित अन्य मीडिया कर्मी शामिल है।
Comments are closed.