मुजफ्फरपुर : महंगाई से देश की जनता त्रस्त, किसानों की भी स्थिति बद से बदतर हो चुकी है : रघुवंश प्रसाद सिंह
सुधीर कुमार
![विज्ञापन](https://www.kositimes.com/wp-content/uploads/2021/08/ezgif.com-gif-maker-3.gif)
विज्ञापन
कोसी टाइम्स @ मोतीपुर,मुजफ्फरपुर ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि महंगाई से देश की जनता त्रस्त है। किसानों की भी स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। आगामी लोक सभा चुनाव में बीजेपी का खाता नही खुले यही हमारा लक्ष्य है। यह लक्ष्य तभी पूरा होगा जब कार्यकर्ता अपनी ताकत दिखाएंगे। श्री सिंह ने रविवार को मोतीपुर स्थित किसान भवन में राजद की बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है. बैंकिंग व्यवस्था चौपट है. किसान आत्म हत्या कर रहे हैं. किसान की गलत नीतियों को उठानेवाले पर केंद्र की मोदी सरकार सी बी आई जांच करवा रही है. लालू यादव के बाद अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जांच शुरू हुई है. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार और मोदी मिलकर नारी सशक्तिकरण को दबाना चाहते हैं. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका आंदोलन पर है. सरकार उनकी नही सुन रही. उन्होंने शिक्षकों, सेविकाओं उर लाषा कार्यकर्ताओं की मांगों का समर्थन किया. उनहोने तीन तलाक पर कानून बनाने पर चुटकी ली. कहा कि अब बगैर तलाक पत्नी को छोड़नेवालों पर कार्रवाई के लिए कानून बने. उन्होंने सी बी आई और आर बी आई को लेकर मोदी को कटघरे में खड़ा किया. कहा लोकतंत्र खतरे में है. राफेल खरीद में अनियमितता बरतनेवाले प्रधानमंत्री संयुक्त संसदीय समिति की जांच से बचना चाहते हैं. आखिर किस परिस्थिति में विमान बनानेवाली कंपनी एच ए एल को हटाकर निल अम्बानी की कंपनी को ठेका मिला. राफेल खरीद की जांच होनी चाहिये। पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि लालू एक विचार धारा का नाम है. उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है. जनता सब जानती है. उन्होंने आगामी लोक सभा चुनाव में केंद्र की झूठी सरकार को उखाड़ फेंकने और लालू यादव के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया. पूर्व सांसद सीताराम यादव ने कहा कि कार्यकर्ता हमारे आन बान और शान हैं. पार्टी की रीढ़ हैं. वहीं स्थानीय विधायक नंद कुमार राय ने कहा कि पार्टी की रीढ़ केेकार्यकर्ता ही होते है। उनके बदौलत ही कोई किसी मुकाम पर पहुच पाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जावेद अहम्मद ने की। जबकि कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष मिथलेश यादव , इशराईल मसुरी , चदन यादव , उप प्रमुख मासुम गौहर , लखेन्द राय , रामचन्द्र राय , मुखिया नेयाज अहमद , अजय कुमार राय , आलोक सिह , राकेश चन्द यादव , गोपाल साह , कृष्ण कुमार चौधरी , सतोष पासवान , ललन यादव , मोहन दास , विरेन्द चौधरी , गजेन्द प्रसाद शाही , रामपुकार साह , मोहम्द अनवार , छोटू सिह , उमेश यादव , मनोज शाही , फिरोज अंसारी , फुलदेव महतो , वीरेन्द्र चौधरी आदि ने भी सम्बोधित किया ।
Comments are closed.