Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मधेपुरा: चौसा में स्लीपर फुटवियर यूनिट उत्पादन इकाई का शुभारंभ

इंजीनियर नवीन निषाद ने कहा वैकेंसी के अभाव में रोजगार पाना काफी मुश्किल

- Sponsored -

कुमार साजन@चौसा,मधेपुरा

विज्ञापन

विज्ञापन

आरपीएफ मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड की स्लीपर फुटवियर यूनिट उत्पादन इकाई का शुभारंभ चौसा प्रखंड के अरजपुर पश्चिमी वार्ड नं 4के लीला टोला में एक समारोह आयोजित कर किया  गया। इस कंपनी के प्रबंध निदेशक अजय कुमार एवं गुलाब कुमार के सौजन्य से साहसी सुविधा केंद्र के चीफ निर्देशक श्री ललन शास्त्री के निर्देशन में स्वरोजगार से संबंधित कुछ कदम उठाया गया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए आलमनगर विधानसभा के राजद प्रत्याशी इंजीनियर नवीन निषाद ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज स्वरोजगार की आवश्यकता है। वर्तमान समय में उच्च शिक्षा हासिल करने में काफी खर्च लगता है। अभिभावक अपने बच्चों को बाहर भेज कर पढ़ाते हैं। ताकि उच्च शिक्षा हासिल कर बेहतर रोजगार प्राप्त कर सके। कठिन परिश्रम कर युवा शिक्षा हासिल करते हैं। इसके बाद रोजगार की तलाश में लग जाते हैं। वैकेंसी के अभाव में रोजगार पाना काफी मुश्किल हो गया है। साथ ही उम्र सीमा समाप्त होने के बाद युवाओं को चिता सताने लगती है। बेरोजगार युवाओं को मजबूरन निजी संस्थानों में नौकरी करनी पड़ रही है। इसके अलावा व्यवसाय आदि से जुड़ना पड़ रहा है। बेरोजगार युवाओं के लिए छह माह पर वैकेंसी निकाली जाए। सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध किया जाए।
राजद महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में शिक्षित युवाओं को नौकरी हासिल करना सबसे बड़ी परेशानी है। सरकार की ओर से समय पर वैकेंसी नहीं निकाली जा रही है। खासकर गरीब परिवार के युवाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। युवा मजबूरन प्राइेवट संस्थानों में काम कर रहे हैं। शिक्षण कोचिग संस्थान चला रहे हैं। इसके अलावा युवा व्यवसाय आदि का सहारा ले रहे हैं। सरकार की ओर से बेरोजगारों के लिए रोजगार की व्यवस्था होनी चाहिए।
इस मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मार्शल ,राजद नेता अनुपम यादव , ओमप्रकाश मंडल,शंभू मंडल ललन साहसी,युवा समाजसेवी राहुल कुमार यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.