चिराग अग्रवाल
कोसी टाइम्स @ मुरलीगंज,मधेपुरा.
मुरलीगंज प्रखंड के एससी/एसटी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय मे डीडब्लूओ शम्भू प्रसाद सिंह के सेवा निवृत होने पर विद्यालय द्वारा समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।इस अवसर पर अपने संबोधन में श्रीसिंह ने कहा कि बच्चो एवं शिक्षको का जो स्नेह व सम्मान मिला है, वह काबिले तारीफ है।
विदाई समारोह के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस दौरान शिक्षक सहित छात्राओ ने भी डीडब्लूओ शम्भू प्रसाद सिंह को वुके, शाॅल, घड़ी, डायरी एवं भगवान की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। विद्यालय एचएम अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि शम्भू बावू ने विद्यालय के विकास मे जो योगदान दिया है,वह अतुलनीय है, उनके इस महानता को बरसों तक याद रखा जाएगा।
इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओ ने कहा कि शम्भू बावू का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। विद्यालय छात्राओ के द्वारा विदाई गीत प्रस्तुत किया गया। संगीत शिक्षिका शर्मीला गुप्ता के निर्देशन मे बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भक्ति गानो पर अपनी प्रस्तुती से बिदाई समारोह मे चारचाँद लगा दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम अशोक कुमार मिश्र एवं संचालन सहायक शिक्षक अरविन्द कुमार ने किया।
Comments are closed.