मधेपुरा/ बुधवार को जन अधिकार पार्टी(लो०) कार्यलय मधेपुरा में जन अधिकार युवा परिषद जिला अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव के अध्यक्षता में किसान आंदोलन के समर्थन में और जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के रिहाई की मांग को लेकर काला दिवस मनाया गया।
मौके पर मौजूद जाप जिला अध्यक्ष मोहन मंडल व महिला प्रदेश महासचिव नूतन सिंह ने कहा कि आज किसान आंदोलन को छः महीने पूरे हो गए हैं मगर केंद्र की निक्कमी एम्बुलेंस चोर सरकार की अभी तक नींद नही खुली है जो काफी दुखद है . जन अधिकार छात्र परिषद के विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश व जाप महिला जिला अध्यक्ष कला कुमारी ने कहा कि जब तक हमारे नेताजी को जेल से रिहा नही किया जाएगा और किसानों को वाजिब हक नही मिल जएगा तब तक हमलोग सड़क से लेकर सदन तक जन आंदोलन करते रहेंगे।
युवा शक्ति जिला अध्यक्ष रामचंद्र यदुवंशी व जाप जिला प्रवक्ता रविन्द्र यादव ने कहा कि आज हमलोग किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े है और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अगर बाहर होते तो और भी बड़ा किसानों का आंदोलन होता . कार्यक्रम में जाप युवा परिसद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल अनल ,नगर अध्यक्ष युवा परिषद युवा रंजन उर्फ नवीन जी,कार्यलय सचिव देवाशीष जी , कार्यालय उप सचिव शैलेन्द्र जी, छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ,नगर अध्यक्ष समाजसेवी सामंत यादव, राम प्रवेश यादव, राजू कुमार मन्नू, अविनाश कुमार, अजय सिंह यादव, सलमान अलखोफ, सुशांत कुमार, अजय कुमार यादव, नितेश यादव, निगम कुमार, रंजीत कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Comments are closed.