Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

हम युवा के कार्यकर्ताओं ने की जीतन राम मांझी व डॉ संतोष सुमन का अभिनंदन

- Sponsored -

संजय कुमार सुमन 

कोसी टाइम्स@पटना 

विज्ञापन

विज्ञापन

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सिंह चंद्रवंशी के अध्यक्षता में अभिनंदन समारोह 12 एम स्टैंण्ड पटना में आयोजित की गई |
इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित होने एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ संतोष कुमार सुमन को बिहार विधान परिषद का माननीय सदस्य होने पर बिहार प्रदेश युवा हम के कार्यकर्ताओं ने पगड़ी, फूल, माला एवं तलवार देकर उनका अभिनंदन किया|
युवा हम के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीतन राम मांझी एवं माननीय विधान पार्षद डॉ संतोष कुमार सुमन इन दोनों नेताओं का युवा वर्ग में एक अलग पहचान है | बिहार में अगर हमारी सरकार बनी तो निश्चित तौर पर युवाओं के हितों को देखते हुए बहुत सारी योजनाओं को इन दोनों नेताओं के द्वारा लागू किया जाएगा | जिससे कि युवा वर्ग के लिए एक उत्साह का माहौल बन सके |
इस अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीता राम मांझी ने कहा कि हम आप तमाम युवाओं का इस अभिनंदन के लिए तहे दिल से अपना आभार प्रकट करते हैं | हमारी प्राथमिकता हमेशा रही है कि युवाओं को विशेष सुविधाओं से उन्हें लैस किया जाए | जिससे कि बिहार का नाम रौशन हो | जब हम मुख्यमंत्री थे, तो उस समय हमने युवाओं के लिए बहुत सारी योजनाओं को लागू करने का प्रयास किया था | लेकिन हमारे मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद हमारे लिए गए नियमों को ठंडे बस्ते में रख दिया गया है | अगर हमारी सरकार बनी तो हम युवाओं के लिए बहुत सारी योजनाओं पर काम करेंगे | हमारी प्राथमिकता है कि हमारे नौनिहाल गरीब बच्चों के चेहरे पर किसी प्रकार की आर्थिक कठिनाइयों उनका सामना ना हो | अगर कोई भी युवा होनहार बच्चा आर्थिक तंगी के कारण पढ़ नहीं पाता है तो यह मेरे लिए आज भी एक बड़ा चिंता का विषय है | हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इतना जरूर कहना चाहेंगे कि बिहार के किसी गरीब युवा बच्चों और बच्चियों की भविष्य आर्थिक तंगी के कारण बर्बाद ना हो | इसके लिए ठोस पहल राज्य सरकार करे | जिससे कि उनका भविष्य बर्बाद ना हो |
पार्टी के प्रधान महासचिव व माननीय विधान पार्षद डॉ0 संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हम युवाओं की हर लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार हैं | हमें खुशी है कि बिहार प्रदेश युवा हम अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के दम पर हर कार्यक्रम को करने की क्षमता रखता है | आज आपके उत्साह को देखते हुए हम कह सकते हैं कि आने वाले समय में हमारी पार्टी और मजबूती से उभरेगी | हम यह विश्वास दिलाते हैं कि कल सत्ता की बागडोर जब हमारी हाथों में होगा तो निश्चित तौर पर उस में युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक होगी |
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री श्री वृषिण पटेल ने युवा हमके द्वारा आयोजित इस अभिनंदन समारोह में युवाओं के उत्साह को देखते हुए कहा की युवा हमारी पार्टी की रीढ़ है | हम पार्टी के हर युवाओं की समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे जिससे कि युवा संगठन और मजबूत हो |
इस अभिनंदन समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री डॉ0 अनिल कुमार, पूर्व मंत्री ई0 अजित सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान, बी एल वैश्यन्त्री, अनामिका पासवान, विजय यादव, रामविलास प्रसाद, दीपक कुमार, ज्योति सिंह, हेमलता पासवान, अजय सिंह, आकाश कुमार, गीता पासवान, रौशन देवी, अनिल रजक, राजीव नयन बलमा बिहारी मो तनवीर उल रहमान, मुकुल मोहन, राजेश गुप्ता, शैलेश मिश्रा, अमित पटेल राजेश्वर पासवान, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी आदि नेताओं ने नवनिर्वाचित नेताओं को फूल मालाओं से उनका अभिनंदन कर अपनी खुशी का इजहार किया |

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.