अमित कुमार/ घैलाढ़, मधेपुरा/ प्रखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम, कोरोना टीका एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर प्रखंड कार्यालय में डीएम श्याम बिहारी मीणा ने प्रखंड के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में प्रखंड स्तर के अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर डीएम ने कोरोना की रोकथाम को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए. डीएम ने बैठक में सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की बात कही और उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए. संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए जिला अधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो, हर व्यक्ति के पास मास्क जरूर हो एवं शारीरिक दूरी का पालन करे इस बात का ध्यान रखना है .
इसी दौरान डीएम ने घैलाढ़ अस्पताल का निरीक्षण किया . निरीक्षण के दौरान डीएम ने एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में बने डेडीकेटेड कोविड वार्ड अस्पताल का जायजा लिया. वहीं उसमें बेड, ऑक्सीजन ,वेंटीलेटर ,भर्ती मरीजों संबंधित परेशानियों की भी जानकारी ली. कोविड-19 व्यवस्था सही नहीं देख डीएम भड़क उठे और स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय को डांट लगाते हुए जल्द परेशानियों को दूर करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान अस्पताल के उपस्थिति पंजी देखा तो तीन स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाए गए. तीनों अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मी में सिद्धार्थ कश्यप, जय किशोर यादव एवं नीतीश कुमार शामिल है . डीएम द्वारा अनुपस्थित पाए गए कर्मियों पर स्वास्थ्य प्रबंधक को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. वहीं डीएम ने कोविड टेस्टिंग वार्ड, वैक्सीनेशन वार्ड, प्रसव वार्ड, एएनएम वार्ड, दवा स्टोर, चिकित्सक वार्ड, मरीज बेड आदि का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिए .
प्रसव वार्ड में गंदगी को लेकर स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय पर नाराजगी व्यक्त कर साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही एवं ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करने और लोगों में जागरूक कर दिलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में माइक द्वारा प्रचार प्रसार व जगह-जगह पोस्टर चिपकाकर वैक्सीनेशन के लिए उत्प्रेरित करने का निर्देश दिया ताकि ग्रामीण लोग वैक्सीन के लिए जागरूक हो सके.
वहीं डीएम ने अंचलाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक से नए स्वास्थ्य केंद्र जमीन अधिप्राप्ति के बारे में जानकारी ली तथा जल्द नए स्वास्थ्य केंद्र बनने की बात कही. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, जनसम्पर्क पदाधिकारी मनीष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम, अंचलाधिकारी चंदन कुमार ,श्रम पदाधिकारी विजेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
Comments are closed.