Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

दुखद : सड़क दुर्घटना में मां -बेटा दोनों की मौत

- Sponsored -

चौसा,मधेपुरा/रविवार को अहले सुबह राजकीय उच्च पथ 58 उदाकिशुनगंज भटगामा पर कलासन तारिणी बासा के पास सड़क दुर्घटना में जहाँ एक 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि उनके तीन वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार की मौत इलाज के दौरान भागलपुर में हो गई। मृतक के देवर अजीत कुमार गम्भीर रूप से घायल हैं।जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भागलपुर भेज दिया गया।

बताया जाता है कि चौसा प्रखंड के धुरिया निवासी जगरनाथ राम के 26 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार,शशिशंकर राम के तीन वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार व शशि शंकर राम की पत्नी 25 वर्षीय पुष्पलता कुमारी अपनी मोटरसाइकिल सपेलेंडर बीआर 43 डब्ल्यू 3599 से अपने बच्चे का इलाज कराने उदाकिशुनगंज जा रहा था।
कलासन से निकलते ही स्टेट हाइवे पर तारणी बासा मोड़ के निकट भीषण कुहासा में किसी अज्ञात वाहन के द्वारा उसके मोटरसाइकिल में आमने सामने ठोकर मार कर भाग गया। इस ठोकर में पुष्पलता कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल चालक देवर सहित उनका दोनों पुत्र भी बुरी तरह घायल हो गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा धुरिया कलासन के स्थानीय निवासी तथा मृतक के परिजनों को जब सूचना मिली तो काफी संख्या में लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा। आननफानन में लोगों द्वारा गंभीर रूप से घायल अजीत कुमार,आदित्य कुमार को उठाकर इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा पहुंचाया गया। लेकिन स्थिति ज्यादा नाजुक होने की वजह से उन्हें चौसा में प्राथमिक उपचार कर भागलपुर के लिए रेफर कर दिया गया। भागलपुर जाने के क्रम में बुरी तरह घायल तीन वर्षीय आदित्य ने भी दम तोड़ दिया। वहीं छोटे लड़के माधव कुमार को परिजनों द्वारा स्थानीय स्तर पर ही ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा इलाज करवाया गया। परिजनों ने बताया कि मृतिका का पति कमाने हेतु दिल्ली गया हुआ है।

इस घटना से आक्रोशित परिजनों द्वारा स्टेट हाइवे को जाम कर तत्काल बाधित करने का भी प्रयास किया गया। लेकिन दारोगा रणवीर कुमार, ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, राजेश कुमार, मनोज कुमार, सरपंच प्रतिनिधि गोपाल प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद यादव, राणा प्रताप सिंह, समाजसेवी कुंदन घोषईवाला, अनोज यादव, रूदल मेहता, अभय यादव, संजय राम आदि लोगों द्वारा मृतिका के परिजनों को समझा बुझाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाया गया। प्रशासन द्वारा घटनास्थल पर ही जरूरी कागजी प्रक्रिया को पूरा करते हुए मृतिका के लाश को पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...