आनंद कुमार
एजुकेशन डेस्क @ कोसी टाइम्स.
कोसी के सात जिलों का ईकलौता बीएन मंडल विश्वविद्यालय अपनी अनियमितताओं व अव्यवस्थाओं के कारण अपने छात्रों की आस्था की बजाय धरना, प्रदर्शन व अनशन का केंद्र बनकर रह गया है.मंडल विश्वविद्यालय परिसर में पढ़ाई लिखाई तो साढ़े बाईस होता है,पर विवि प्रशासन का हैल्लो फरमाईश व टाल-मटोल सुनकर आपको चक्कर आने लगेंगे.
आज मंडल विश्वविद्यालय के बीसीए के छात्रों ने कुलपति के आवास के समक्ष धरना देकर जारी परीक्षाफल में सुधार की मांग की है.अखिल भारतीय विघार्थी परिषद के बीएन मंडल विवि संयोजक राहुल यादव के नेतृत्व में छात्रों की मांग थी कि बीसीए की जारी परीक्षाफल में कई छात्रों को एक-आध नंबरों से असफल घोषित किया गया है,जो कि गरीब व मेहनती छात्रों के साथ सरासर नाइंसाफी है.
आवास के समक्ष धरना की जानकारी मिलने पर कुलपति डॉ.विनोद कुमार आन्दोलनकारी छात्रों से वार्ता करने के बाहर निकले. उन्होंने कहा कि परीक्षा समिति की शनिवार की शाम में बैठक आहुत की गई है ,जिसमें इस प्रस्ताव को विचारार्थ रखा जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में परीक्षा समिति का निर्णय ही अंतिम होता है. छात्रों को आशंका थी कि पुन: इस मामले को टाल दिया जा सकता है. कुलपति ने उन्हें आश्वस्त किया है कि छात्र हित में यह बैठक आवश्यक है और हमारी पूरी कोशिश रहेगी की बैठक हो और इस प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया जाय.
बीएन विश्वविद्यालय प्रशासन व कुलपति भले ही अपनी टाल-मटोली व आश्वसनवाली रवैये से बचकर निकलते रहे,लेकिन विवि के इस रवैये से कोसी के गरीब छात्रों का भला नहीं होनेवाला है.कुलपति भले यह जताने की कोशिश कर लें कि विवि की तरफ से छात्रों की समस्या पर ध्यान दिया जा रहा है, पर हकीकत यहीं है कि विश्वविद्यालय प्रशासन कोसी के हजारों छात्र-छात्राओं के सपनों को रौंदकर मंडल मसीहा के नाम को मलीन करने पर तुला हुआ है.
Comments are closed.