Bnmu मधेपुरा : बीएन मंडल विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्सों की परीक्षा और परीक्षा फॉर्म भराने की तिथि घोषित कर दी गयी है।
परीक्षा नियंत्रक आरपी राजेश ने बताया कि सत्र नियमितिकरण को लेकर सभी लंबित परीक्षाओं को जल्द संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एमएड में नामांकन को लेकर प्रवेश जांच परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
जबकि एमएड सेकेंड सेमेेस्टर जून 2021 की प्रायोगिक और मौखिकी परीक्षा 21 और 22 फरवरी को होगी। यह परीक्षा विश्वविद्यालय शिक्षा शास्त्र विभाग में आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2020 उत्तीर्ण छात्रों की मौखिकी परीक्षा 28 फरवरी से शुरू होगी।
मेडिकल के छात्रों का 17 से भराया जाएगा परीक्षा फॉर्म :
बीएनएमयू के अधीन मेडिकल कॉलेज के छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गयी है।
परीक्षा नियंत्रक आरपी राजेश ने बताया कि फर्स्ट प्रोफेसनल एमबीबीएस परीक्षा 2021 (प्रथम), सेकेंड प्रोफेसनल एमबीबीएस एक्जाम 2021 (प्रथम) का लॉर्ड बुद्धा कोसी मेडिकल कॉलेज सहरसा के छात्रों का परीक्षा फॉर्म भराया जाएगा।
छात्र बिना विलंब शुल्क के 17 से 22 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। जबकि 23 से 24 फरवरी तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भराया जाएगा।
इसी तरह कटिहार मेडिकल कॉलेज कटिहार और एमजीएम मेडिकल कॉलेज किशनगंज के फर्स्ट प्रोफेसनल एमबीबीएस एक्जाम 2019(प्रथम), थर्ड प्रोफेसनल एमबीबीएस पार्ट वन एक्जाम 2021 (द्वितीय) एवं थर्ड प्रोफेसनल एमबीबीएस एक्जाम पार्ट टू 2021 (द्वितीय) के छात्रों का परीक्षा फॉर्म भराया जाएगा।
छात्र बिना विलंब शुल्क के 17 से 21 फरवरी और विलंब शुल्क के साथ 22 से 23 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे।
Comments are closed.