आनंद कुमार
एजुकेशन डेस्क @ कोसी टाइम्स.
अखिल भारतीय विघार्थी परिषद मधेपुरा द्वारा बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय,मधेपुरा के परिसर में अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन(SEIL) के तहत “पूर्वोतर को जानो-भारत को जाने” नामक प्रदर्शनी आयोजित की गई ,जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही.
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन बीएन मंडल विश्वविघालय के उपकुलसचिव डा.नरेन्द्र श्रीवास्तव,एबीवीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ललन प्र.अद्री,विवि की सिंडीकेट सदस्य डॉ प्रज्ञा प्रसाद ने किया.प्रदर्शनी को सफल बनाने में एबीवीपी के विश्वविघालय संयोजक राहुल यादव ,मधेपुरा जिला संयोजक रंजन यादव ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार राज ,अभिषेक कुमार,नगर मंत्री शशि यादव,नगर सहमंत्री नीतीश यादव लगातार सक्रिय रहे.
इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए एबीवीपी के जिला संयोजक रंजन यादव ने कोसी टाइम्स को बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से कोसी ईलाके के छात्रों के बीच पूर्वोतर राज्यों के जीवन दर्शन के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गयी है,ताकि यहां के छात्रों के बीच भी पूर्वोत्तर भारत के बारे में समझ विकसित हो सके.इस दौरान बीएन मंडल विश्वविद्यालय के अनेकों शिक्षक व सैकडों छात्र-छात्राएं कैंपस की दीवारों पर चिपके पोस्टरों पर पूर्वोत्तर भारत की मनोरम छवि को घंटों निहारते रहे.
Comments are closed.