राम कुमार भारती
एजुकेशन डेस्क @ कोसी टाइम्स.
भुपेंन्द्र नारायण मंडल विवि में सत्र नियमित करने की दिशा में देर से कदम उठाते हुए कुलपति डा0 विनोद कुमार ने परीक्षा विभाग को विभिन्न संकाय के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि निर्धारित कर दी है. इस संबंध में कुलपति के निर्देश पर परिक्षा नियंत्रक नवीन कुमार ने बताया कि –
1. स्नातक प्रथम खंड-2015 का परिक्षा प्रपत्र दिनांक-21 दिसंबर 2015 से 08 जनवरी 2016 तक भर जाना है वही विलंब शुक्ल के साथ 9 जनवरी 2016 से 15 जनवरी 2016 तक भरा जाएगा।
2. स्नातक द्वितीय खंड-2015 का परिक्षा प्रपत्र दिनांक-04 फरवरी 2016 से 16 फरवरी 2016 तक भर जाना है वही विलंब शुक्ल के साथ 17 फरवरी 2016 से 23 फरवरी 2016 तक भरा जाएगा।
3.स्नातक तृतीय खंड-2015 का परिक्षा प्रपत्र दिनांक-18 जनवरी 2016 से 28 जनवरी 2016 तक भर जाना है वही विलंब शुक्ल के साथ 29 जनवरी 2016 से 03 फरवरी 2016 तक भरा जाएगा।
4.एलएलबी पार्ट वन, पार्ट टू तथा पार्ट थर्ड परीक्षा-2015 का परीक्षा प्रपत्र दिनांक-18 दिसंबर 2015 से 23 दिसंबर 2015 तक भारा जाना है। वही विलंब शुक्ल के साथ 24 दिसंबर 2015 से 06 जनवरी 2016 तक भरा जाएगा।
5.बीबीए, एमबीए, बीटीएसपी, बायोटेक, सीएनडी एंव बीसीए, एमसीए वार्षिक का परीक्षा प्रपत्र दिनांक-18 दिसंबर 2015 से 23 दिसंबर 2015 तक भारा जाना है। वही विलंब शुक्ल के साथ 24 दिसंबर 2015 से 06 जनवरी 2016 तक भरा जाएगा। विलंब शुक्ल प्रति छात्र लगना है यह विवि द्वारा पूर्व से विर्धारित है। तथा
6.एमबीबीएस की परीक्षा-2015 (फस्र्ट) का परिक्षा प्रपत्र विलंब शुक्ल के साथ 22 एवं 23 दिसंबर भरा जायेगा वही इसकी परीक्षा छह जनवरी को पूर्णिया कालेज पूर्णिया परीक्षा केन्द पर होगी इसके अलावा सेकेन्ड प्रोफेसनल एमबीबीएस की परीक्षा-2015 (सेकेन्ड) एवं 2016 (फस्र्ट) थर्ड प्रोफेसनल एमबीबीएस पार्ट वन परीक्षा-2015 (सेकेन्ड) एंव 2016 (फस्र्ट) का परीक्षा प्रपत्र विलंब षुक्ल के साथ 22 दिसंबर से 05 जनवरी 2016 तक भरा जाएगा । वही इसकी परीक्षा 16 जनवरी को पूर्णिया कालेज पूर्णिया परीक्षा केन्द पर होगी।
Comments are closed.