अररिया : डीलरों की बैठक में उठा अवैध उगाही का मामला
फारबिसगंज,अररिया/ प्रखंड के रामपुर ओवरब्रिज के समीप फारबिसगंज फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष उद्यानन्द मेहता की अध्यक्षता में की गई। बैठक में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने अपनी समस्याओं को रखा। बैठक का संचालन एसोसिएशन के सचिव रामनाथ चौधरी ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से जनवितरण प्रणाली के अन्तर्गत उपभोक्ताओं के बीच वितरण किये जाने वाले खाद्यान्न की आपूर्ति एसएफसी गोदाम से कम दिए जाने पर चर्चा की गई। जिसमें जविप्र के दुकानदारी ने एसएफसी के गोदाम से दिए जाने वाले खाद्यान्न का बोरा कम वजन के देने का आरोप लगाया। जिसके कारण खाद्यान्न की कमी हो जाने के कारण उपभोक्ताओं के द्वारा परेशान किये जाने की बात कही गई। इसके अलावे अवैध उगाही का मामला भी बैठक में जोर शोर से उठाया गया। खाद्यान्न गोदाम से जनवितरण प्रणाली के दुकान तक पहुंचाने के नाम पर पांच रुपया प्रति बोरा अनलोडिग के नाम पर और धर्मकांटा में वजन मापी एक सौ रुपया प्रति वाहन वसूली का आरोप लगाया गया। इसके अलावे गोदाम से आपूर्ति किये जाने वाले खाद्यान्न की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाया गया।
बैठक में गोदाम प्रबंधक के कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा करते हुए अवैध उगाही के लिए डीलरों को परेशान करने की बात कही गयी। इस मौके पर बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष उद्यानन्द मेहता, सचिव रामनाथ चौधरी के अलावे उपाध्यक्ष मु. नैयर आलम, कोषाध्यक्ष बबली कुमारी,विजय मेहता,अजहर आलम, राजकपूर सहित दर्जनों जविप्र के दुकानदार शामिल थे।
Comments are closed.