खून कमी से जान नही जाने देंगे : ई० मुरारी

मधेपुरा/ शनिवार देर रात मधेपुरा सदर अस्पताल में दो यूनिट रक्तदान करवा कर दो मरीज की जान AISU द्वारा बचाई गई।

मौके पर मौजूद यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि पस्तपार के एक मरीज जो मधेपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती है वो डिलीवरी पेशेंट है उसे ए०बी० पॉजिटिव रक्त की अत्यधिक आवश्यकता थी फिर मधेपुरा भिरखी के एक मरीज जिसका हीमोग्लोबिन मात्र दो है उसे बी० पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी।जानकारी पाकर ऑल इंडिया स्टूडेंट के साथी आर्यन राज व राजा यदुवंशी को ले जाकर मधेपुरा सदर अस्पताल जाकर ब्लड बैंक में रक्तदान करवा कर रक्त की आवश्यकता की पूर्ति करके दोनों मरीज की जान को बचा पाए हैं।

मौके पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष ई० अंशु यादव, विश्विद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार, जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार राजा, मनीष कुमार, सुशील कुमार, पुष्पक कुमार, शैलेंद्र कुमार, ओम यदुवंशी मौजूद थे.