उदाकिशुनगंज में मृत लोगों के नाम पर मनरेगा का काम करवाकर की गई राशि की निकासी,जिलाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण

रजनीकांत ठाकुर@उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)
उदाकिशुनगंज प्रखंड के नयानगर पंचायत में मृत लोगों से मनरेगा में काम करा कर उसके नाम पर अवैध रूप से सरकारी राशि की निकासी करने के मामले में जांच पूरी कर ली गई है। इसे लेकर इस कार्य से जुरे सभी कर्मियों के साथ-साथ पंचायत के मुखिया से स्पष्टीकरण मांगा है।इस बाबत जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने भेजे पत्र में कहा है कि मनरेगा योजनाओं के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण की पूर्ण जिम्मेवारी ग्राम पंचायत कार्यान्वयन निकाय की भी है।योजना में अनियमितता होना इंगित करता है कि संबंधित रोजगार सेवक एवं मुखिया द्वारा योजना के अनुश्रवण में लापरवाही बरती गई है, क्यों नहीं इस कृत के लिए जुर्माना सहित राशि वसूली करते हुए पंचायतीराज अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पंचायतीराज विभाग को प्रतिवेदित कर दिया जाए।जिलाधिकारी ने पंचायत रोजगार सेवक रत्नेश कुमार के साथ-साथ मुखिया से भी अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के तिन दिनों के अंदर अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करने को कहा है।निर्धारित अवधि तक स्पष्टीकरण अप्राप्त रहने की स्थिति में यह मानते हुए कि इस संबंध में कुछ नहीं कहना है एक पक्षीय कार्रवाई कर विभाग को सूचित कर दिया जाएगा।