वार्ड पार्षद ने साफ सफाई अभियान चलाकर लोगों से घर में रहने का किया अपील

मधेपुरा

गुरूवार को आनन्द विहार वार्ड 2 की पार्षद विनीता भारती ने बड़े पैमाने पर समूचे वार्ड में साफ सफाई अभियान चलवाया .इस दौरान उन्होंने लोगों से लागातार लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन करने का अपील किया और हर एक घंटे पर हाथ को सेनेटाईजर या साबुन धोने का आह्वान किया.

सफाई अभियान में साथ चल रहे समाजसेवी पंकज यादव ने कहा कि इस समय देश विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है अभी हमलोगों को इस महामारी से डट कर सामना करना है और इस संकट से उबरना है।उन्होंने कहा सभी लोग अपने घर में कैद रहे बेवजह इधर उधर नही निकले .न केवल कोरोना बदलते मौसम में अगर बेवजह इधर उधर दौरा करेंगे तो स्वास्थ्य के बिगड़ने की संभवना रहती है.वार्ड के आमजनों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी आमजन को कोई भी सामान की आवश्यकता परे वो सीधे मोबाइल से सूचित करे उनके गेट पर वो सामान पहुँच जायेगा.

लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस महामारी का कोई दवाई नही है बस एक दुसरे से दुरी बनाकर ही इस बिमारी से बचा जा सकता है.उन्होंने अन्य वार्ड के भी लोगों से अपील किया है कि बाजार आदि जाये तो अन्य लोगों से दो मित्र की दुरी अवश्य रखे.बाजार में इधर उधर न भटके न ही किसी दुकान पर बेवजह न जाए.सामान आदि की खरीददारी करनी है तो एक घर से एक लोग जाये और सामान लेकर फौरन वापस घर आ जाये .घर में प्रवेश करने से पूर्व हाथ को साबुन से धोये.बार बार चेहरा ,आँख ,नाक आदि छूने से बचे.