वार्ड पार्षद ने पीड़ित लोगों के घर जाकर लिया स्थिति का जायजा

मधेपुरा/ नगर परिषद मधेपुरा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं-14 में गोमती नदी का जलस्तर बढ़ने एवम बारिश के पानी से अधिकांश लोगों के घरों में तीन से चार फीट लगभग पानी घुस गया है. नदी किनारे बसे अधिकांश लोग गरीब तबके के रिक्शाचालक, ठेला चालक, दलित, महादलित है जो रोजाना के मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं. ऐसे में इन सबों के सामने खाने-पीने व रहने की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है.

स्थानीय पार्षद रेखा यादव एवम पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने मुहल्लेवासियों के साथ बाढ़ पीड़ितों के बीच एवम उनके घर-घर जाकर सबसे मुलाकात कर कहा कि आपदा की इस घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ है एवम जिलाधिकारी  नवदीप शुक्ला, बाढ़-आपदा पदाधिकारी एवम कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद मधेपुरा को भी इस बात की जानकारी दे दी गयी हैं एवम बाढ़ पीड़ितों के तत्काल राहत मिले इसकी व्यवस्था करने की मांग स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने बाढ़ पीड़ित मोहल्लों का दौरा करने के बाद किया.

उन्होंने कहा कि एक तरफ लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या से भय का माहौल बना हुआ है तो दूसरी तरफ जिन लोगों के घर में बाढ़ का पानी घुस गया है, उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने जिला प्रसाशन से बाढ़ पीड़ितों को ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर रहने और खाने की व्यवस्था अबिलम्ब कराने की मांग की है.

इस मौके पर बिनोद कुमार, शैलेंद्र मंडल कांग्रेस उपाध्यक्ष, घनश्याम यादव, संजय राय, सामाजिक कार्यकर्ता जागेश्वर मंडल, शंकर मंडल, रंजू देवी, शारदा देवी, बेबी देवी, पूनम राय, शिक्षक सरोज कुमार, छोटू ठाकुर सहित अन्य मुहल्लेवासी व पीड़ित मौजूद थे.