सड़क पर धान रोपनी कर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, कहा सड़क नहीं हुआ तो करेंगे वोट का बहिष्कार

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के नयानगर पंचायत के वार्ड 7 एवं 8 नवटोल गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को वार्ड सदस्य पंकज शर्मा व राजेन्द्र प्रसाद शर्मा की उपस्थिति में धान रोपनी कर कीचड़मय सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने क्षेत्रीय विधायक सह लघु सिंचाई एवं विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव को भी समस्या के लिए जिम्मेदार बताया।

दरअसल नवटोल शर्मा टोला से शाहजादपुर पंचायत के सीमा तक मिलने वाली सड़क अत्यन्त कीचड़मय दलदल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर जल जमाव व कीचड़ होने से आवागमन में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। साइकिल, बाइक को कौन कहे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सड़क निर्माण को ले कई बार ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन से गुहार लगाई गई, लेकिन इस सड़क की दुर्दशा पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

ग्रामीण नागेश्वर शर्मा, चलित्तर शर्मा, अनील शर्मा, मुकेश कुमार, अरविन्द शर्मा, गुणेश शर्मा, रामखेलावन शर्मा, घोलट शर्मा, अजित शर्मा, रंधिर कुमार, उपेन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा, अखिलेश शर्मा, नवल किशोर शर्मा, आमोद शर्मा व अन्य ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा नहीं हुआ सड़क निर्माण तो होगा सड़क जाम, विरोध प्रदर्शन व आगामी चुनाव में वोट बहिष्कार किया जाएगा ।