19 अक्टूबर को विजय प्रभात भरेंगे पर्चा ,कहा लोगों का मिल रहा है अपार समर्थन

मधेपुरा/ बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सरगर्मी काफी तेज है .हर ओर नामांकन और जनसम्पर्क का दौर चल रहा है .इस कड़ी में बिहारीगंज विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ई विजय प्रभात 19 अक्टूबर को अपना पर्चा दाखिल करेंगे.

बातचीत में ई प्रभात ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए चुनावी मैदान में आया हूँ.अपना करार पत्र जारी कर चुका हूँ जिसे हर कीमत पर लागू करूँगा और क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी .उन्होंने कहा पूर्व से क्षेत्र के कार्य में तल्लीन रहा हूँ जिससे लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है.कहा निवर्तमान विधायक जी के फर्जी विकास से लोग थक चुके है ,उनके द्वारा किये गये विकास में उनकी ही गाडी फंस जा रही है.लोगों के द्वारा कहे जाने पर वो उल्टे उन्हें ही डांटते है .इस तरह के विकास से लोग उब चुके है .

उन्होंने खुद को क्षेत्र का सबसे मजबूत उम्मीदवार बताते हुए कहा कि वो दिन अब ढल चुका जब लोग बाहुबल ,धनबल ,जाती आदि देखकर मतदान करते थे लेकिन अब लोग शिक्षित लोग को चुनेंगे जो उनकी आवाज विधानसभा में बुलंद कर पायेंगे .उन्होंने कहा भारी बहुमत से जीत हासिल होगी .लोगों ने मन बना लिया है उनको नेता नही चाहिए उन्हें सेवा करने वाला बेटा चाहिए.