कुलपति से मिल माया अध्यक्ष ने सौंपा पत्र, किया कार्रवाई की मांग

मधेपुरा/ माया अध्यक्ष राहुल यादव ने भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति से राज्यपाल सह कुलाधिपति सचिवालय द्वारा निर्गत पत्र पत्रांक-बी.एस. यू. के सन्दर्भ में पूर्व कुलपति(डॉ ऐ के राय)द्वारा वित्तीय एवं नियुक्ति-स्थानांतरण पर लिए गए निर्णय के सबंध में मिल एक पत्र सौंपा है जिसमे उन्होंने कार्रवाई की मांग किया है.

उन्होंने कहा है कि तत्कालीन कुलपति द्वारा कई निर्णय जो कि वित्तीय, नियुक्ति इत्यादि से सबन्धित था,कुलाधिपति सचिवालय से उपरोक्त संदर्भित पत्र निर्गत के बाद ली गई,उस निर्णयों में कुछ आवश्यक निर्णय निम्नलिखित है:- 1. यू.एम.आई.एस. के कार्य अनुबंध को अगले सत्र के लिए विस्तारित करना।
2.कुछ कर्मचारियों की नियुक्ति संविदा के आधार पर करना। 3.विवि में कुछ पदाधिकारियों की नियुक्ति करना।
उन्होंने कहा सभी कार्य कुलाधिपति कार्यालय के पत्र का उलंघन है एवं तत्कालीन कुलपति निर्गत पत्र (संलग्न) के आलोक में इन सभी कार्यों के लिए अधिकृत नहीं माने जायेंगे।उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि सभी कार्यों की वैधता का निर्धारण निर्गत पत्र के आलोक में करते हुए उपयुर्क्त विषयों पर कारवाई किया जाय ।