कुलपति ने विभिन्न छात्र संगठन के प्रतिनिधियों के साथ किया बैठक

मधेपुरा/विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम खंड 2020-21 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में सोमवार को केंद्रीय पुस्तकालय में पूर्वाह्न 11:30 बजे से विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों और सभी छात्र संगठनों के अध्यक्ष/ सचिव या उनके द्वारा नामित प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्नातक प्रथम खंड में नामांकन सहित विश्वविद्यालय के अन्य समस्याओं पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। विभिन्न छात्र संगठनों की राय थी कि यदि तत्काल ऑनलाइन नामांकन लेने में परेशानी है तो ऑफलाइन नामा़ंकन लिया जा सकता है। लेकिन इसमें पूरी तरह से पारदर्शिता अपनाई जाए।

बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, छात्र रालोसपा, छात्र राजद, जन अधिकार छात्र परिषद्, मधेपुरा यूथ एसोसिएशन, एनएसयूआई, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि शामिल थे।

कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए ही है। वे हमेशा इस बात का प्रयास करेंगे कि विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो। इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ आभा सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार यादव, अनुशासन डॉ विश्वनाथ विवेका, परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार, महाविद्यालय निरीक्षक कला एवं वाणिज्य डॉ. ललन प्रसाद अद्री, महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डॉ. उदयकृष्ण, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, सीनेटर रंजन कुमार, ईशा असलम, माधव कुमार, रोशन कुमार बिट्टू, सारंग तनय, हर्षवर्धन सिंह राठौर, निशांत यादव, मो. वसीमुद्दीन, दिलीप कुमार दिल. जापानी यादव,ई  मुरारी कुमार, सौरभ कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।