मुरलीगंज में देर शाम तक चला वाहन जांच, वसूला गया 30 हजार का जुर्माना

मुरलीगंज / मधेपुरा/ मुरलीगंज बाज़ार के विभिन्न जगहों पर चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान देर शाम तक चला जिसमे वाहन चालकों से 30 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गई। एएसआई रामबहादुर सिंह और राकेश कुमार के नेतृत्व में कमांडो टीम ने बैंगा पुल, हाट बाजार, गोलबाजार, काशीपुर और दुर्गा स्थान चौक, जयरामपुर से पकिलपार जाने वाली मुख्य मार्ग पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया।

जांच अभियान में विभिन्न तरह के आवश्यक कागजात, इंश्योरेंस, ट्रीपल सवार और हेलमेट नहीं रहने वाले वाहन चालकों को चालान काटा गया । पुलिस अधिकारी रामबहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देर शाम तक 30 हजार रुपये का चालान काटा गया है ।  विशेष वाहन जांच अभियान की भनक लगते हीं कुछ देर के लिए दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।

वाहन जांच अभियान में कमांडो हेड अजित कुमार के नेतृत्व में कमांडो प्रदीप पाल, जितेन्द्र कुमार, संतोष शर्मा आदि शामिल थे।