आन बान शान से कैमूर में लहराया तिरंगा,डीएम-एसपी ने दी सलामी

कैमूर से दाऊजी केशरी की रिपोर्ट

देश के 72 वां गणतंत्र दिवस पर कैमूर जिले में आन बान और शान के साथ लहराया तिरंगा। देशभक्ति के तराने से गूंज उठी कैमूर की धरती। डीएम नवदीप शुक्ला ने जगजीवन स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। डीएम व एसपी ने निरीक्षण के बाद परेड की सलामी ली।

इस दौरान डीएम नवदीप शुक्ला ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए जिले में संचालित योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में भी बताया इस दौरान जगजीवन स्टेडियम में काफी उत्साह के साथ जिले के अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए थे ।जबकि पुलिस लाइन में एसपी राकेश कुमार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।मोहनिया अनुमंडल मुख्यालय में एसडीएम अमृशा बैंस, एसडीपीओ रघुनाथ प्रसाद सिंह, मोहनिया थाना परिसर में थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव, चांद व दुर्गावती में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, चैनपुर में थाना अध्यक्ष उदय भानु सिंह ,चैनपुर प्रखंड मुख्यालय पर प्रमुख अनीता देवी,चैनपुर सीडीपीओ कार्यालय परिसर पर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह, जगरिया पैक्स कार्यालय परिसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी गौतम कुमार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।