बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण

कमल कुमार महतो/ कदवा,कटिहार/ जिले के कदवा प्रखंड अंतर्गत बेलौन पंचायत में सोमवार को बिहार पृथ्वी दिवस पर जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पृथ्वी दिवस के अवसर पर मेराज आलम के द्वारा संयुक्त रूप से पौधा रोपण कर जलवायु एवं पर्यावरण को बढ़ावा दिया।

मुखिया मेराज आलम ने बताया कि स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण के बिना मानव समाज की कल्पना अधूरी है। संपूर्ण मानव का अस्तित्व पृथ्वी व पर्यावरण पर निर्भर करता है। आप सभी लोग भी पृथ्वी को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करें। पृथ्वी दिवस के मौके पर धरती को बचाने का संकल्प लेते हुए पौधा रोपण किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है राज्य का हरित आवरण बढ़ाना ताकि भूजल में वृद्धि हो। वही पंचायत समिति दिनेश साह ने कहा की पर्यावरण संरक्षण ही एकमात्र विकल्प है जिसके सहारे हम आने वाले पीढ़ियों को शुद्ध एवं सुरक्षित प्रदान कर सकेंगे। जिससे उनका जीवन सुगम होगा।

इस मौके पर सरपंच अहमद हुसैन, पंचायत समिति दिनेश साह, वार्ड सदस्य साकिर उर्फ सब्बर एवं पीआरएस समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

कटिहार