कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार, बाइक जप्त

कैमूर/ चैनपुर थाना क्षेत्र के मुड़ी गांव के काली मंदिर के पास से चैनपुर पुलिस ने देसी कट्टे के साथ तीन लोगों को धर दबोचा। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई में दो बदमाश फरार हो गए।

कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि चैनपुर थाना अध्यक्ष को मुड़ी गांव का रहने वाला मनोज कनौजिया ने फोन पर सूचना दी थी कि उसके घर के आस पास हथियार के साथ कुछ बदमाश वॉच कर रहे हैं और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मुडी गांव निवासी संदीप खरवार अजय पटेल तथा भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव निवासी सूरज पटेल को पुलिस ने धर दबोचा।

तलाशी के दौरान इनके पास से एक देसी तमंचा बरामद हुआ है। जो एक बाइक पर सवार होकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। इस सिलसिले में उनकी बाइक भी जब्त कर ली गई। जबकि चैनपुर थाना क्षेत्र के मुड़ी गांव निवासी आकाश पटेल एवं भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव निवासी कुंदन पटेल पुलिस के पकड़ से फरार हो गया। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार बदमाश चोरी एवं हत्या के मामले में पूर्व में जेल जा चुके हैं।