कैमूर में दो ट्रक से 3706 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

कैमूर से दाऊजी केशरी की रिपोर्ट/ बिहार में पंचायत चुनाव की सरगर्मी जैसे जैसे तेज हो रही है वैसे वैसे शराब माफिया भी सक्रिय हो गए हैं। यूपी से सटे कैमूर की सीमा की वजह से कैमूर पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। कैमूर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहनिया चेक पोस्ट से एंटी लिंकर टास्क फोर्स व उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किए हैं।एक ट्रक से 5436 बोतल कुल 1559, 520 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया हैं।

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर हरियाणा के झज्जर जिला के बहादुरगढ़ के चालक जितेंद्र कुमार व सहचालक दीपक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि टीम की दूसरी कार्रवाई में एक ट्रक से 244 पेटी कुल 2147लीटर अंग्रेजी शराब के साथ यूपी के हापुड़ जिला सिभौली थाना क्षेत्र के सैना गांव का सबने आलम को गिरफ्तार कर लिया।कैमूर एसपी राकेश कुमार ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि जनवरी माह से 11 सितंबर तक मद्य निषेध विभाग से संबंधित 748 मामले दर्ज किए गए, इस दौरान 1119 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कुल 44474,06 लीटर अंग्रेजी शराब,4566 ,560 लीटर देसी शराब जप्त किए गए। उक्त संबंधित कांडों में 167 मोटरसाइकिल, 77 चार पहिया वाहन, 13 ट्रक ,3टेंपो ,दो पिकअप ,10ट्रैक्टर व 48 मोबाइल फोन बरामद किए गए।