मधेपुरा:संस्था प्रांगण रंगमंच ब्लड डोनर एप के माध्यम से लोगों की बचा रही है जान

5 वर्षीय थैलासीमिया पेशेंट को प्रांगण रंगमंच के संयुक्त सचिव आशीष कुमार सत्यार्थी ने ए पॉजिटिव रक्त देकर की उनकी मदद

कोसी टाइम्स ब्यूरो@मधेपुरा

जिले में सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देनेवाली संस्था प्रांगण रंगमंच के कार्यकारी सदस्य कुंदन कुमार द्वारा बनाए गए ब्लड डोनर एप के माध्यम से रविवार को 5 वर्षीय थैलासीमिया पेशेंट को प्रांगण रंगमंच के संयुक्त सचिव आशीष कुमार सत्यार्थी ने ए पॉजिटिव रक्त देकर उनकी मदद की. बता दें कि पिछले दिनों प्रांगण रंगमंच के द्वारा लोगों की मदद के लिए बनाए गए ब्लड डोनर एप पर ए पॉजिटिव ब्लड के लिए रिक्वेस्ट आया था. जिसके बाद प्रांगण रंगमंच के ही संयुक्त सचिव आशीष कुमार सत्यार्थी को प्रांगण रंगमंच के कार्यक्रम प्रभारी सुनीत साना ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने तुरंत आकर रक्तदान करने की सहमति जताई. जिसके बाद उन्होंने रविवार को सदर अस्पताल मधेपुरा पहुंचकर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. राजकुमार पुरी के नेतृत्व में रक्त देकर थैलासीमिया पेशेंट की मदद की. आशीष कुमार सत्यार्थी ने कहा कि रक्तदान हर स्वस्थ व्यक्ति को हर 3 महीने पर करना चाहिए ताकि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान बच जाती है. मौके पर प्रांगण रंगमंच के सदस्य अमित कुमार साह एवं सुमित कुमार डब्ल्यू मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि अबतक इस एप से कुल 55 लोग जुड़ चुके हैं, 22 रक्तापूर्ति अनुरोध आए हैं और 14 लोगों ने इस अनुरोध पर रक्तदान कर मानवता की मिसाल भी कायम की है. इस ब्लड डोनर एप को प्ले स्टोर से अपने फोन इंस्टॉल किया जा सकता है और जब कभी भी किन्हीं को भी जरूरत पड़े तो वे रिक्वेस्ट कर सकते हैं. यह पूर्णतः निःशुल्क है.