जमीन निबंधन काराने आए लोगों द्वारा नहीं की जा रही है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, ना हीं लगाते मास्क

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा / उदाकिशुनगंज अवर निबंधन कार्यालय में जमीन निबंधन काराने आए लोगों द्वारा नहीं किया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और अधिकतर लोगों द्वारा नहीं लगाया जा रहा है मास्क।जबकि यहां सैकड़ों की संख्या में लोग रोज आते हैं।ज्ञात हो कि कोरोना महामारी को लेकर जहां सरकार चिंतित है वहीं ना तो मोहरील खाना के लोग इस ओर ध्यान दे रहे हैं और ना हीं यहां आने वाले लोग इस ओर ध्यान दे रहे हैं।

जिस तरह आसपास के क्षेत्रों में कोरोना अपना पांव पसार रहा है।वहीं अगर यहां भी इस तरह के हालात बना रहा तो यहां भी कोरोना अपना पांव पसार सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौहरीर खाना में मौहरील कम हीं आतें हैं।इस कारण अधिकतर काम बिचोलियों के द्वारा हीं किया जाता है।जिसके कारण रजिस्ट्री जांच के नाम पर गलत तरीके से उगाही की जाने की बात सामने आ रही है।