मधेपुरा में सत्यनारायण यादव हत्याकांड में अभियुक्तों के नाम छांटे जाने को लेकर अनशन तीसरे दिन भी जारी

भाकपा नेता शैलेंद्र यादव एवं एआईएफ नेता शंभू क्रांति ने दिया समर्थन

कोसी टाइम्स ब्यूरो@मधेपुरा

कला भवन परिसर में सतनारायण यादव हत्याकांड में अभियुक्तों के नाम छांटे जाने को लेकर परिजनों के द्वारा बीते 3 दिनों से जारी अनशन को भाकपा नेता शैलेंद्र यादव एवं एआईएफ नेता संभू क्रांति ने दिया समर्थन।

अनशन स्थल पर पहुंच कर भाकपा नेता ने परिजनों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि घटना को भीड़ ने अपनी आंखों से देखा है जांच के क्रम में स्थानीय लोग बेबाकी से अभियुक्तों का नाम बताते हैं परंतु पर्यवेक्षण रिपोर्ट उससे अलग लिखा जाता है यह प्रशासन की पक्षपाती रवैया को दर्शाता है उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि अनशनकारियों से अभिलंब वार्ता कर न्याय दिलाए अन्यथा परिणाम गंभीर होगा और जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी । वही मौके पर अनशनकारी के समर्थन में पहुंचे एआईवाईफ के नेता शम्भू क्रांति ने कहा कड़ाके की ठंड में अनशन कारी यहां अनशन कर रहे हैं 3 दिन बीतने के बाद भी अब तक कोई प्रशासनिक पहल नहीं की गई है जो काफी चिंताजनक है गौरतलब हो कि बीते वर्ष 2020 में जुलाई माह में बुधमा निवासी सत्यनारायण यादव की एक सड़क विवाद को लेकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद परिजनों का आरोप है कि सुपर विजन के दौरान पुलिस ने मुख्य अभियुक्तों का नाम छांट दिया गया है इसी बात को लेकर बीते 3 दिनों से कला भवन परिसर में तीसरी बार परिजनों के द्वारा अनशन किया जा रहा है।