सिविल सर्जन ने घर-घर हो रहें स्क्रीनिंग कार्य का लिया जायजा

सुभाष चन्द्र झा/सहरसा. कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण जिले में डोर टू डोर स्क्रीनिंग करायी जा रही है। इस क्रम में शनिवार को तीसरे दिन सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने सिमरी बख्तियारपुर के सैनी टोला का निरीक्षण किया। जिला सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने कहा एक दिन 50 घरों को करने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य को पूरा करते हुए हमें ध्यान रखना है कि एक भी घर ना छूटे। कहा स्क्रीनिंग में 15 सर्वे टीम तथा 5 पर्यवेक्षक लगाये गये है । भ्रमण के दौरान सिविल सर्जन ने लोगों से अपील कर कहा कि अगर आप के घर मे कोई खांसी, बुखार, सर्दी जुकाम या अन्य किसी बीमारी से ग्रस्त है , तो स्वास्थ्य कार्यकर्ता से छिपाए नहीं। इसकी जानकारी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दें।

इसे भी पढ़िए : मेडिकल कॉलेज अधीक्षक पर महिला कर्मियों ने लगाया बड़ा आरोप 

ओपीडी ,लेबर रूम तथा आइसोलेशन वार्ड का भी किया निरक्षण– सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार के द्वारा सिमरी बख्तियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी, फ्लू कार्नर तथा लेबर रूम निरीक्षण के दौरान लेबर रूम के इंचार्ज को उनके द्वारा तकनीकी बाते बताई गई,इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एन के सिन्हा, बीएचएम मोहम्मद महबूब आलम तथा बीसीएम सतीश शर्मा उपस्थित थे।सुमदाय के लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के लिए बताए तरीके-निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डाॅ कुमार ने समुदाय के लोगों से बातचीत करते हुए कोरोना से बचने के लिए लोगों को कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। नियमित रूप से साबुन से 20 सेकंड तक हाथ धोएं। सेनेटाइजर का प्रयोग करें।खांसने और छींकने के दौरान अपनी नाक और मुंह को मास्क, रुमाल या साफ कपड़े से ढकें।सामाजिक दूरी बना कर रखें तथा भीड़-भाड़ वाले जगह में जाने से बचें।मास्क को प्रयोग में लाएं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से सहायता मांगे