अनशनकारियों से वार्ता को गये बीडीओ को बनाया बंधक, पुलिस ने सुरक्षा में किया हवाई फायरिंग

मो० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ मधेपुरा सदर अनुमंडल का कुमारखंड प्रखंड कार्यालय परिसर आज उस समय रणक्षेत्र में बदल गया जब बीते 5 दिनों से अनशन कर रहे इसराइन बेला पंचायत के पराजित मुखिया प्रत्याशी अशोक मेहता को समझाने गए बीडीओ और अनशनकारियों के बीच झड़प हो गयी. अनशनकारी आज अनशन स्थल पर रस्सी लेकर पहुंचे थे और आत्महत्या की धमकी दे रहे थे जिस वजह से बीडीओ पंकज कुमार उनसे वार्ता करने पहुंचे थे .

अनशनकारी मतगणना में गड़बड़ी की शिकायत और मतगणना के सीसीटीवी फुटेज की मांग पर अड़े थे. वार्ता के दौरान ही माहौल गर्म हो गया बीडीओ के साथ लोगों ने धक्का मुक्की कर दी और उन्हें खदेर दिया. बाद में बीडीओ और अन्य अधिकारी जान बचाते कार्यलय पहुंचे जहाँ  गेट में बाहर से ताला लगा दिया. इसी दौरन भीड़ पुलिस को भी खदेरते थाना तक ले गयी जहाँ तोड़-फोड़ की गयी और पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में गोली फायर करने की भी बात कही जा रही है. इस पुरे घटना में दो लोगों को चोट भी आया.बाद में मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार और एसडीपीओ अजय नारायण यादव पहुंचे जहाँ चार दिसम्बर को सीसीटीवी फुटेज दिखाने के आश्वाशन पर अनशन तोड़ा गया और हंगामा शांत कराया गया.

मौके पर एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, अंचलाधिकारी शशी कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ललन कुमार, एमओ जिवेद्र कुमार, सिंहेश्वर थाना अध्यक्ष सियावर मंडल, कुमारखंड थाना अध्यक्ष रुदल कुमार, श्रीनगर थाना अध्यक्ष रमेश कुमार, बेलारी ओपी अध्यक्ष त्रिलोक नाथ शर्मा, भतनी ओपी अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा अन्य पुलिस पदाधिकारी भारी पुलिस बल के जवान मौजूद थे।