बकाया एरियर भुगतान की मांग को ले शिक्षको ने किया बैठक

मधेपुरा / प्रखंड संसाधन केंद्र मुरलीगंज में शिक्षकों के द्वारा प्र. शि. रंजीत कुमार अध्यक्षता में शिक्षकों की समस्या पर विचार विमर्श किया गया जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला में टी ई टी शिक्षक एक सशक्त संघ से जुड़ा होना चाहिए। प्रखंड से जिला स्तर तक टीईटी शिक्षकों का स्वतंत्र इकाई होना चाहिए।

इसे भी देखिये :

बैठक में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए समान काम समान वेतन के निर्णय में पारा 78 को लागू करने की मांग रखी गई। जिला अंतर्गत टीईटी शिक्षकों को प्रशिक्षण उपरांत अंतर वेतन एरियर के अविलंब भुगतान करने की मांग की गई। हाल में सरकार द्वारा दिए गए सेवा शर्तों का पुरजोर विरोध किया गया। मौके पर सुधाकर कुमार, मिलन कुमार, प्रमोद कुमार ,अजय कुमार ,अक्षय आनंद ,कुंदन अर्णव .रेशम ,सुभाष कुमार, जयकांत मनोहर एवं अन्य टीईटी शिक्षक उपस्थित थे।