विडियो काॅन्फ्रेंसिग के माध्यम से तलाब का किया गया उद्घाटन

राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के औराही एकपराहा पंचायत के टोका गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तलाब का उद्घाटन किया गया । इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख शशी कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सतीश चंद आनंद सहित अन्य ग्रामीण शामिल होकर मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को सुना ।

कार्यक्रम पदाधिकारी सतीशचंद आनंद ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत तलाब का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया । उन्होंने बताया कि औराही एकपराहा पंचायत के टोका निवासी रामचंद्र प्रसाद यादव के निजी जमीन में तालाब के सौदर्यीकरण का कार्य शुरू किया गया। इस तालाब में 01,75500 की राशि खर्च की गई तथा तालाब के चारों ओर पौधारोपण किया जाएगा । जिससे जल जीवन हरियाली तालाब के चारों तरफ अपनी खूबसूरती बिखर सके तलाब के माध्यम से जल संचय और मछली पालन का भी कार्य किया जाएगा। इससे फसलों की सिंचाई और जीविकोपार्जन भी होगा।

इस मौके पर कनीय अभियंता हरिशंकर राम, पंचायत तकनीकी सहायक संजय कुमार झा ,लेखापाल संजय कुमार सिन्हा, बीएफटी सुश्री अनुलता कुमारी ,पंचायत रोजगार सेवक अमरेन्द्र कुमार, अन्य पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक सहित समिति प्रतिनिधि रमेश कुमार साह आदि उपस्थित थे।