सुपौल:छातापुर में स्कूली बच्चे समेत 4 लोगों को काटा आवारा कुत्ता, लोगों का फूटा गुस्सा कुत्ते को को खदेड़ कर मारा

संजय कुमार भगत@छातापुर,सुपौल
छातापुर के हाई स्कूल के चौक के पास बुधवार को दोपहर के समय से धूम रहे एक आवारा कुत्ते ने चार लोगों को काटकर घायल कर दिया। जिसमें डहरिया गांव निवासी अक्षय कुमार(9), करहवना के सपना कुमारी, छातापुर के राजेन्द्र कुमार, गूलर कुमार शामिल है। जिन्हें उनके परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। उधर, आवारा कुत्ते के इस हड़कत से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने खदेड़ कर हाई स्कूल के पास कुत्ते को मार डाला। लोगों का कहना था कि वैसे तो बाजार में कई कुत्ते दिन भर घूमते रहते है लेकिन इस आवारा कुत्ते ने लोगों की परेशांनी बढ़ा दी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो स्कूली बच्चें समेत फो युवकों को काटकर घायल करने वाले इस कुत्ते को देखकर आसपास खड़े लोग भी डर गये थे। लोगों का कहना था कि लोगों को घायल करने वाला कुत्ता पागलों की तरह लोगों को काट रहा था। इसको लेकर लोगों में पुलिस को सूचना कियालेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने कुत्ते को खदेड़ कर मार दिया।

डहरिया पंचायत के वार्ड 7 निवासी दिलीप हजारी के पुत्र अक्षय कुमार 8 साल को कुत्ते ने पहला शिकार बनाया। लोगों ने बताया कि अक्षय प्राइमरी स्कूल डहरिया दुर्गा चौक से पढ़कर वापस लौट रहा था इसी दौरान कुत्ते ने उन्हें काट लिया। हालांकि बच्चे के चिल्लाने पर आसपास के लोग लाठी डंडे के साथ पहुंचकर कुत्ते का पीछा किया तो कुत्ता जंगल की दिशा में भाग गया था। लेकिन कुछ ही देर बाद वही कुत्ता लक्ष्मीपुर के करहवना गांव निवासी संतवश की बेटी सपना को गजर के समीप खेलने के दौरान काट लिया। जबकि अन्य को बाजार की तरफ भागने के दौरान काटा था। कुत्ते के इस हड़कत से लोग भयाकुल बने थे।